स्कूटी में सांप घुसने से मचा हडक़ंप

2024-09-21 278

प्रतापगढ़. शहर के मंदसौर रोड पर शनिवार को एक स्कूटी में सांप घुस गया। जिससे स्कूटी चालक घबरा गया। उसने स्कूटी को वहीं पर छोड़ दी। इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया। बसाड़ निवासी इकबाल शेख ने बताया कि वह अपने गांव बसाड़ से स्कूटी लेकर प्रतापगढ़ आ रहा था। इस दौरान जिला जेल के पास ब्रेकर पर स्कूटी जंप हुई। इस दौरान स्कूटी के अंदर बैठा सांप बाहर निकलने लगा। स्कूटी में सांप को देखा तो गाड़ी को छोडकऱ दूर भाग गया। आसपास के लोगों की मदद से सांप को स्कूटी से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया।

Videos similaires