Aam Aadmi Party में Congress जैसा Culture दिख रहा है: Virendra Sachdeva

2024-09-21 3

दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के सीएम बनने पर कहा कि महिला मुख्यमंत्री का स्वागत है, लेकिन उन्होंने मंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार किया है। दिल्ली में जल बहाव से 42 लोगों की मौत हुई, और 1 लाख छात्र नौवीं और 54 हजार छात्र 11वीं में फेल हुए। बिजली दरों में भी इजाफा हुआ है, जिससे आम जनता पर बोझ बढ़ा है। अरविंद केजरीवाल अब ‘सुपर सीएम’ बन गए हैं और आम आदमी पार्टी में कांग्रेस जैसा कल्चर दिख रहा है। उन्होंने आतिशी को केजरीवाल के भ्रष्टाचार के ‘शीश महल’ को जनता के लिए खोलने की सलाह दी, ताकि लोग देख सकें कि उनके पैसों का कैसे दुरुपयोग हुआ है। केजरीवाल के जनता दरबार पर सचदेवा ने कहा कि उन्हें शराब घोटाले की सच्चाई जनता को बतानी चाहिए। आयुष्मान योजना पर उन्होंने कहा कि यह गरीबों के लिए लाभकारी है, और इसे लागू न करने का कोई तर्क नहीं है।

#AtishiCM #VirendraSachdeva #DelhiBJP #AAPCorruption #PWDDeaths #DelhiPolitics