ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने DU चुनाव के लिए जारी किया manifesto

2024-09-21 2

दिल्ली: एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि इसे 5000 से अधिक छात्रों से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें ‘वन कोर्स, वन फीस’ की नीति को लागू करने, छात्राओं के लिए पर्याप्त हॉस्टल की व्यवस्था, और प्रवेश, पाठ्यक्रम, परीक्षा, परिणाम आदि पर फोकस किया गया है। उन्होंने नए छात्रों के लिए इंटर्नशिप के प्लेटफार्म और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए डूसू ओलंपिक की भी घोषणा की है। एनएसयूआई के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि एबीवीपी अपने वादों को पूरा करती है, और इस बार भी हमारी पार्टी चुनाव में मजबूत है।

#ABVP #DelhiUniversityElections #ManifestoLaunch #OneCourseOneFee #StudentWelfare

Videos similaires