Tirupati Balaji मंदिर मामले पर बोले Acharya Pramod Krishnam, 'ये सनातन को मिटाने का विदेशी षड्यंत्र'

2024-09-21 0

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु वसा मिलाने के मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें सनातन को मिटाने के लिए षड्यंत्र रच रही हैं और उन्हें मालूम है कि सनातन को मिटाए बिना भारत को नहीं मिटाया जा सकता। आचार्य प्रमोद ने दावा किया है कि इस षड्यंत्र में भारत के राजनीतिक दल और बड़े नेता शामिल हैं। आचार्य प्रमोद ने कहा कि पहले सनातन को मिटाने की कोशिश की गई और अब सनातन को भ्रष्ट करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है। सनातन को सुरक्षित रखने के लिए सभी को एक होना पड़ेगा। तिरुपति बालाजी मंदिर सनातन धर्म की आस्था का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने मांग उठाई कि भारत में सनातन की रक्षा के लिए कोई ऐसी संस्था बनाई जाए जो तमाम मंदिरों और सनातन के प्रमुख केंद्रों के संचालन के साथ सुरक्षा भी कर सकेl

#TirupatiBalaji #TirupatiBalajiTemple #AcharyaPramodKrishnam #TirupatiBalajiTemplePrasad #AnimalFat #TirupatiBalajiTempleControversy