केंद्रीय मंत्री Harsh Malhotra ने साधा Aam Aadmi Party पर निशाना

2024-09-21 20

दिल्ली: कृष्णा नगर में फिट इंडिया कैंपेन के रूप में योगा का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे, कृष्णा नगर की जनता सभी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को 3-4 महीने बचे हैं। दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने जा रही है उनसे मेरा निवेदन है कि दिल्ली की जनता के लिए कुछ करें। जो वादे केजरीवाल जी ने किए, जो सपने केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता को दिखाए उसको पूरा करें।

#arvindkejriwal #kejriwalarrest #cmkejriwal #delhicm #aap #aamaadmiparty #aatishimarlena #aatishi #bjp #pmmodi #harshmalhotra