Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है. क्या कांग्रेस, (Congress) क्या बीजेपी (BJP) और क्या जेजेपी (JJP) सबने अपना दमखम लगा रखा है. अब हरियाणा चुनाव प्रचार की आबो हवा बदली बदली सी तब नजर आई, जब जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पहली बार यमुनानगर के जगाधरी (Yamunanagar Jagadhari) में रोड किया और जनता को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ना केवल दिल्ली में किए गए अपने कामों को गिना कर वोट भुनाने की कोशिश की. बल्कि जगाधरी के वर्तमान बीजेपी विधायक कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gurjar) पर जमकर वार किया. साथ ही ये भी दावा कर दिया कि आम आदमी (Aam Aadmi Party) के समर्थन के बिना किसी भी सरकार बहुमत में नहीं आने वाली है
#ArvindKejriwal #HaryanaElection #ArvindKejriwalJagadhari #congress #bjp #kumariselja #bhupindersinghhooda #supriyasrinate #gauravbhatiya #ArvindKeriwalNews #HaryanaElection2024
~PR.87~ED.108~GR.124~HT.96~