Tirupati प्रसाद में मिलावट मामले पर Congress सांसद Pramod Tiwari ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-20 25

जम्मू: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल वाली मिलावट के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये आरोप भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के साथी तेलुगु देसम पार्टी की तरफ से आया है। किसके खिलाफ जो पिछली सरकार में इनको राज्यसभा और लोकसभा में हर मुद्दे पर समर्थन देते थे। ये पाप हुआ है तो इससे भारतीय जनता पार्टी बच नहीं सकती। इसके अलावा पीएम मोदी के पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेनिफेस्टो को लेकर दिए बयान पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की जुगलबंदी रहती है पाकिस्तान के साथ आखिर पाकिस्तान की तरफ से कल ही क्यों बोला था आप क्यों गए थे पाकिस्तान आखिर क्यों वहां पहुंचे और उनकी मां के चरणों में शीश झुकाया ? क्यों वहां से खा पीकर लौट कर आए ?

#pramodtiwari #congress #tirupatibalajitemple #pmmodi #tdp #rajyasabhamp

Videos similaires