Tirupati प्रसाद में मिलावट मामले पर JDU नेता KC Tyagi ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-20 17

दिल्ली: जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी, मछली का तेल और बीफ जैसी चीजें मिलाए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा गंभीर विषय है इसको हल्के में नही लिया जाना चाहिए, इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। मैं चाहता हूं कि किसी मान्यता प्राप्त एजेंसी द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। लालू यादव के केस पर केसी त्यागी ने कहा कि ये अदालती कार्यवाही का हिस्सा है लालू जी इसमें काफ़ी लंबे समय तक जेल में भी रह चुके हैं।

#kctyagi #jdu #tirupatibalajimandir #laluprasadyadav #biharnews

Videos similaires