Tirupati Balaji temple के प्रसाद को दूषित करने पर Balyogi Umeshnath Maharaj ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-20 6

दिल्ली: राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद लड्डू में जानवर की चर्बी और मछली का तेल पाए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सनातन परंपरा में पवित्रता का बहुत बड़ा रोल रहता है और ऐसे में भगवान को जो भोग लगता है उसमें गरीब से गरीब और अमीर से अमीर यह सोचता है कि पवित्र भोग लगे। भोग के साथ उसमें तुलसी रखी जाती है। इसके अलावा उमेशनाथ ने वंदे भारत समेत नई ट्रेनों के उद्घाटन को लेकर कहा कि देश में मोदी जी ने

#umeshnathmaharaj #balyogiumeshnathmaharaj #rajyasabhamp #tirupatibalaji