CM योगी के कार्यक्रम में RLD नेताओं को नहीं बुलाने पर आरएलडी ने जताई नाराजगी,कहा हम भी है गठबंधन के भागीदार

2024-09-20 98

RLD expressed displeasure with bjp : राष्ट्रीय लोकदल ने बुधवार 18 सितंबर 2024 को सीएम योगी के कार्यक्रम में ना बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है.राष्ट्रीय लोकदल के माइनॉरिटी विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखकर आगे गठबंधन में बराबरी की सहभागिता का हवाला देते हुए आमंत्रित करने की बात कही है.

Videos similaires