O-vary Size Increase Reason & Treatment: ओवरी का साइज क्यों बढ़ता है, घरेलू इलाज क्या है?

2024-09-20 70

तेजी से बदलती लाइफस्टाइल, अनियमित खानपान और तनाव के कारण महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन की समस्या आम होती जा रही है। यही वजह है कि महिलाओं में ओवरी से जुड़ी समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) और ओवेरियन सिस्ट जैसी समस्याओं में ओवरी का साइज बढ़ जाता है, जिसका सीधा असर महिलाओं के पीरियड्स, फर्टिलिटी और स्वास्थ्य पर पड़ता है। महिलाओं में ओवरी के साइज का बढ़ना स्वास्थ्य पर नेगेटिव प्रभाव डाल सकता है, जिससे हार्मोनल इंबैलेंस, समय से पीडियड्स न होना और फर्टिलिटी में कमी हो सकती है। ओवरी की समस्या को दूर करने के लिए कई महिलाएं सर्जरी या दवाओं का सहारा लेती हैं, लेकिन प्राकृतिक तरीकों से भी इस समस्या से बचा जा सकता है।

#ovarysizeincreasereason #ovarysizeincreasetreatment #ovarysizeincreasehomeremedy #ovarysizeincreasesymptoms #howtodecreaseovarysize #ovarysizeenlargement #healthvideotoday #healthnewstoday

~HT.97~GR.121~

Videos similaires