Virendra Sachdeva बोले- 'Aam Aadmi Party का राजनीतिक विलाप है Operation Lotus'

2024-09-20 5

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस की तैयारी कर रही है। आप विधायकों और पार्षदों को ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन लोटस हारी हुई आम आदमी पार्टी का राजनीतिक विलाप है। जब-जब उनकी जमीन खिसकती है और जब-जब उन्हें अपने पार्षदों और विधायकों पर भरोसा नहीं होता है तो वह ऑपरेशन लोटस का डर दिखाते हैं। बेहतर होगा कि आम आदमी पार्टी अपने घर को संभालने की कवायद करे। आम आदमी पार्टी में अंतर्कलह है। उनके शीर्ष नेतृत्व को अपने ही साथियों पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे ऑपरेशन लोटस का जिक्र कर रहे हैं।

#Delhi #AamAadmiParty #BJP #OperationLotus #Atishi #DurgeshPathak #ArvindKejriwal