मथुरा: तिरुपति बालाजी प्रसाद में चर्बी और मछली के तेल के इस्तेमाल का विवाद बढ़ता जा रहा है। कोई इसे सनातन धर्म पर सीधा वार बता रहा है तो कोई राजनीतिक हवा दे रहा है। वहीं, इस मामले पर मथुरा के महंत श्यामानंद दास ने कहा कि यह बहुत गलत और दुख की बात है। जो भी दोषी हैं, उसको तुरंत सजा होनी चाहिए। तिरुपति बालाजी विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। दूर-दूर से भक्त आते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं। वहीं, महंत आदित्यानंद दास ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार को पूरी तरह जांच करनी चाहिए और कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए।
#tirupatibalaji #tirupatibalajiprasad #hinduism #andhrapradesh #bjp #jaganmohanreddy #ysr #chandrababunaidu #ians #tiruaptiladdu