'यह धार्मिक अपराध है', तिरुपति प्रसादम में चर्बी के मुद्दे पर काशी के संत भी नाराज,जानें क्या कहा?
2024-09-20 107
Tirupati Prasadam: आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसादम में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाए जाने का मामला सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया है। इस मामले के सामने आने के बाद काशी का संत समाज भी काफी नाराज है।