Cricket के मुकाबले Manoj Tiwary ने Politics को बताया ज्यादा ‘चुनौतीपूर्ण’

2024-09-20 1

दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार में मंत्री मनोज तिवारी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने राजनीति और क्रिकेट में से क्या ज्यादा मुश्किल है इस सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति क्रिकेट से ज़्यादा चुनौतीपूर्ण है। मैं लोगों की सेवा करने के लिए इसमें आया हूं। मैं सच में मानता हूं, अगर मुझे अपनी पार्टी (टीएमसी) के खिलाफ भी जाना पड़े, तो मैं हिचकिचाऊंगा नहीं लेकिन मैं आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हूं, इसलिए मुद्दों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। ऐसे लोग हैं जो पार्टी की ओर से बात कर सकते हैं, जो (संवाद करने का) एक बेहतर तरीका है।

#manojtiwary #formercricketer #indiancricketteam #tmc #politics #westbengalgovernment