दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार में मंत्री मनोज तिवारी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले तो मैं हरभजन सिंह का धन्यवाद करना चाहूंगा कि वो मुझे पिछले दो साल से कह रहे थे कि तू आजा लेकिन मैं कॉम्पेटिटिव क्रिकेट खेल रहा था तो मैंने रिक्वेस्ट की थी कि संन्यास ले लेता हूं उसके बाद जरूर आऊंगा पाजी, फिर रिटायरमेंट ली तो मैंने उनसे कहा कि पाजी मैं इंटेरेस्टेड हूं तो पाजी जुबान के पक्के हैं तो उन्होंने कहा ठीक है आजा। ये एक ऐसा लीग है जहां पर सभी रिटायर्ड प्लेयर आकर खेलते हैं और कोई ऐसी तैयारी नहीं होती है। बहुत ऐसे प्लेयर हैं जो प्रैक्टिस में नहीं रहते हैं, लय में नहीं रहते हैं और उसके बाद फिर से सभी इकट्ठा होते हैं तो पुराने साथियों से मिलते हैं आप, एक एक्साइटमेंट होती है।
#manojtiwary #formercricketer #harbhajansingh #legendscricketleague