वर्धा: आज यानी 20 सितंबर को पीएम मोदी महाराष्ट्र के वर्धा पहुंचे हैं जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी के सफल 10 साल के कार्यकाल का वर्णन करते हुए कहा कि '10 साल बेमिसाल, नरेंद्र मोदी जी हैं विकास की नई मिसाल'। प्रधानमंत्री मोदी जी देश के लिए एक नया मानदंड हैं। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अपने तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी प्रगति की गति को तीन गुना कर देंगे और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
#pmmodi #narendramodi #maharashtra #mumbai #wardha #eknathshinde #nda #bjp #ians