बीजेपी नेता नितेश राणे के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा जो एआईएमआईएम और बीजेपी दोनों के नेता एक जैसे हैं इसका मतलब यह है कि दोनों एक दूसरे की ए और बी टीम हैं। इन व्यक्तियों ने दंगे, नफरत और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का फैसला किया है। वो चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र की जनता सब कुछ देख रही है। महाराष्ट्र सरकार 'कुंभकरण' की नींद सो रही है। गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ऐसे बयानों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं।
#AnandDubey #Maharashtra #ShivSena(ubt) #NiteshRane #WarisPathan #ControversialStatement #Mumbai #AIMIM #MaharashtraElections #BJP