दिल्ली: आंध्र प्रदेश में स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के विवादित मामले पर पुर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह शुद्ध रूप से आस्था पर आक्रमण है। यह आस्था के साथ विश्वासघात का मामला है। इससे साफ हो गया है कि जानबूझकर एक बहुत सुनियोजित साजिश और षड्यंत्र के तहत व्यापारी हितों के ध्यान में रखकर के आस्था के हितों पर आक्रमण किया गया है। विश्वासघात किया गया है। उनको इस चीज के लिए सजा मिलनी चाहिए। जो कोई भी इसका असली गुनहगार है उसको बक्शा नहीं जाना चाहिए क्योंकि करोड़ों लोगों की आस्था पर आक्रमण किया गया है। उनके विश्वास का मजाक बनाया है। यह अपराध है और यह माफी के योग्य नहीं है। वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस और एनसी पर जमकर निशाना साधा।
#tirupatibalaji #tirupatibalajiprasad #hinduism #andhrapradesh #bjp #jaganmohanreddy #ysr #chandrababunaidu #ians #tiruaptiladdu