नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, अगले सवा साल में हम नक्सलवाद का खात्मा कर देंगे। मैं आपसे (नक्सलियों से) आग्रह करता हूं कि आप कानून के सामने आत्मसमर्पण करें, अपने हथियार डाल दें और पूर्वोत्तर तथा कश्मीर जैसे क्षेत्रों के अन्य लोगों की तरह मुख्यधारा में शामिल हों। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो हम इसके खिलाफ अभियान शुरू करेंगे और हम सफल होंगे।
#amitshah #Naxal #Naxalites #northeast #kashmir