Monsoon Rain : जयपुर में आज भी बादल छाए, बारिश की उम्मीद
2024-09-20 52
मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर से बादल राजधानी जयपुर में सक्रिय हैं। आज सवेरे भी गुलाबी नगर जयपुर में बादल छाए हुए हैं। इससे मौसम गुलाबी नजर आ रहा है। वहीं प्रदेश पूर्वी हिस्सों में भी बारिश से लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंडका का अहसास हो रहा है।