Raipur News : बच्चों के बीच बच्चे बन गए दादा-दादी और नाना-नानी

2024-09-19 244

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के द रेडियंट वे स्कूल में विगत दिवस ग्रैंड पैरेंट्स डे (Grand Parents Day) मनाया गया। प्री-नर्सरी के बच्चों के ग्रैंड पैरेंट्स को स्कूल में आमंत्रित किया गया। दादा-दादी और नाना-नानी को अपने स्कूल में पाकर बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए। बच्चों ने ग्रैंड पैरेंट्स के लिए भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) को समर्पित दो लघु नाटकों का मंचन भी किया। एक में श्री कृष्ण की जन्मकथा का मंचन हुआ, तो दूसरी में में नटखट कान्हा का ग्वालों संग मटकी फोड़ने का दृश्य जीवंत किया गया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से ग्रैंड पैरेंट्स भी उत्साहित नजर आए और मोबाइल पर उनका वीडियो बनाते रहे। इसके बाद दादा-दादी और नाना-नानी के लिए कई प्रकार के रोचक गेम्स रखे गए थे। जिसमें सभी ग्रैंड पैरेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि खेलों में हिस्सा लेकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया। कार्यक्रम के दौरान प्री-प्राइमरी स्कूल की समस्त शिक्षिकाएं, द रेडियंट वे स्कूल की प्रिंसिपल भावना दुबे और प्राइमरी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सरिता झा भी उपस्थित थीं।

Videos similaires