दिल्ली: बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली बीजेपी के नेता अरविंदर सिंह लवली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि जिस पार्टी की बुनियाद ही इस बात पर रखी गई हो कि वो धर्म और जाति की राजनीति नहीं करेगी उस पार्टी के लीडर आज धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने की बात कर रहे हैं। आप विदेशों में जाकर कह रहे हैं कि सिखों का धर्म खतरे में है तो आप देश को किस ओर ले जाना चाहते हैं। अगर आप सही मायने में सिखों के प्रति आपकी सहानुभूति हो तो उनको मुख्यधारा में जोड़ने की जरूरत है या अलग करने की आवश्यकता है तो निश्चित रूप से ये केवल बीजेपी के लिए नहीं पूरे देशवासियों के लिए सोचने का विषय है कि कैसे आज वोटों की खातिर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है।
#arvindersinghlovely #delhibjp #congress #rahulgandhi #rahulgandhistatements