वर्क प्रेशर ने ली EY एम्प्लॉई की जान, कब और कैसे थमेगा काम के नाम पर शोषण का सिलसिला?

2024-09-19 18

EY में काम करने वाली 26 साल की एन्ना सबैस्टियन (Anna Sebastian) की वर्क प्रेशर (work pressure) के चलते मौत के बाद उनकी मां अनीता ऑगस्टीन (Anita Augustine) ने EY इंडिया के चैयरमैन राजीव मेमानी (Rajiv Memani) को चिट्ठी लिखी, जिससे ऐसा टॉक्सिक वर्क कल्चर (Toxic work culture) फिर हाइलाइट होता है जो सिर्फ EY तक सीमित नहीं है.