सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) को तगड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने कंपनियों की AGR की रीकैलकुलेशन (Recalculation) की मांग को भी खारिज कर दिया है. वोडा आइडिया (Vodafone-Idea) और एयरटेल (Bharti Airtel) की पिटीशन (Curative Petition) को भी SC ने खारिज कर दिया. पूरी टाइमलाइन (Timeline) इस वीडियो में देखें.