दिल्ली: मेजर जनरल पी.के. सहगल ने सिंधु जल संधि पर प्रतिक्रिया देते हुए IANS से कहा, 64 साल पुरानी यह संधि दुनिया की सबसे असमान संधि है। इसके अनुसार, जम्मू-कश्मीर की छह नदियों का 100% पानी भारत को आवंटित किया जाता है, जो कुल 33,000,000 एकड़ फीट है। पश्चिमी नदियों का 35,000,000 एकड़ फीट पानी पाकिस्तान को आवंटित किया जाता है। भारत की आबादी पाकिस्तान से बहुत अधिक होने के बावजूद, हम पूर्वी नदियों के लगभग 80% पानी का उपयोग कर रहे थे, जिसमें से 20% पाकिस्तान में बह रहा था। कुछ साल पहले, मोदी सरकार ने बांध और अन्य बुनियादी ढांचे बनाने का फैसला किया। अब, हम पूर्वी नदियों के 100% पानी का उपयोग कर रहे हैं, और इसमें से कोई भी पानी पाकिस्तान नहीं जा रहा है।
#IndusWaterTreaty #WaterDiplomacy #IndiaPakistanRelations #WaterResources #ModiGovernment