Uday Nirgudkar Interview: महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) में नेताओं का पारा इन दिनों काफी चढ़ा हुआ है. चाहे वो शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की मूर्ति टूटना हो या कुछ और. नेता एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं. महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. महाराष्ट्र की सियासत में कौन किंग है और आगमी विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मरता नजर आ रहा है. इसे लेकर हमने बात की उदय निरगुडकर (Uday Nirgudkar) से.
#maharashtra #udaynirgudkar #interview