कटड़ा: जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है। चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कटड़ा पहुंचे। यहां आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को दिया गया हर वोट यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के घोषणापत्र को लागू करेगा और ये क्या घोषणा कर रहे हैं। ये कह रहे हैं कि ये यहां अनुच्छेद 370 को वापस लेकर आएंगे यानि ये खून खराबे के उस पुराने दौर को फिर लौटाना चाहते हैं। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू कश्मीर में भले ही उत्साह न हो लेकिन पड़ोसी देश इन्हें लेकर बहुत उत्साह में है। यहां तो इन्हें कोई पूछने वाला नहीं है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #katra #jammukashmirelection #article370 #jammu