Jammu Kashmir से किया PM Modi ने Congress पर वार

2024-09-19 41

जम्मू कश्मीर: आज यानी 19 सितंबर को पीएम मोगी जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद माता वैष्णो देवी के दर्शन भी किए। दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने कटरा में एक और जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ऐसी बातें गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर करते हैं। यह एक नक्सली सोच है। यह दूसरे धर्मों और दूसरे देशों से इम्पोर्ट की हुई सोच हैं।
#jammukashmir #jandk #kashmir #jammu #jammukashmirelection #bjp #bjpnews #jandkelection #pmmodi #narendramodi #pmmodilive #jammukashmirnews #ians

Videos similaires