VIDEO: कीलम्बाक्कम में हाल्ट रेलवे स्टेशन का निर्माण शुरू, जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद

2024-09-19 43

चेन्नई. कीलम्बाक्कम में एक नए हाल्ट रेलवे स्टेशन के निर्माण पर आधिकारिक तौर पर काम शुरू हो गया है। इसका उद्देश्य चेन्नई में यात्रियों के लिए उपनगरीय बस टर्मिनस तक पहुंच में सुधार करना है। तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीएमडीए) के माध्यम से इस परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। तमिलनाडु सरकार के अनुरोध और फंडिंग के बाद दक्षिणी रेलवे ने निर्माण योजना शुरू की है। स्टेशन को लंबी दूरी की दक्षिण की ओर जाने वाली बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजायन किया गया है। इस परियोजना के अगले साल जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है, जिससे इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा।

बस टर्मिनस व रेलवे स्टेशन को जोड़ेगा स्काईवॉक
कीलम्बाक्कम में 300 मीटर लंबे स्काईवॉक पर कियोस्क, टिकट काउंटर, बैठने की जगह और बस और ट्रेन के समय के साथ डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा उपलब्ध होगी। यह स्काईवॉक कीलम्बाक्कम में एमटीसी बस टर्मिनस को कीलम्बाक्कम में रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा। सीयूएमटीए से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार चरण-1 में एलिवेटेड पैदल यात्री मार्ग कीलम्बाक्कम में बस टर्मिनस को रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि चरण-2 में इसे मुख्य टर्मिनल से जोड़ा जाएगा। यह पुष्टि की गई कि कीलम्बाक्कम बस टर्मिनस के पास स्काईवॉक का निर्माण शुरू हो गया है।

Easy Viral Banner Traffic

Videos similaires