सुप्रीम कोर्ट से टेलीकॉम कंपनियों को तगड़ा झटका, AGR बकाए का नहीं होगा रीकैल्कुलेशन

2024-09-19 16

AGR Dues Case: AGR मामले में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) समेत दूसरी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने AGR (Adjusted Gross Revenues) की रीकैल्कुलेशन की मांग की थी जिसे खारिज कर दिया गया है. इससे कंपनियों को होगा कितना नुकसान, शेयर पर क्या असर?