श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण के लिए सभी पार्टियां चुनावी प्रचार कर रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इन तीन परिवारों के शासन में जम्मू-कश्मीर के नौजवानो ने जो पीड़ा झेली है, जो तकलीफ सही है, वह अक्सर बाहर से दिखाई नहीं देती है। आज वादी के कई नौजवान पढ़ाई लिखाई से महरूम रह गए। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि जम्मू-कश्मीर के युवा असफल हो गए, बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी के तीन परिवार असफल हो गए।
#jammukashmir #jammunews #pmmodi #narendramodi #modi #ElectionRally #J&K