First Phase के चुनाव के बाद J&K चुनाव आयुक्त P.K Pole ने दी अहम जानकारी

2024-09-18 35

जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव आयुक्त पी.के पोले ने चुनाव के बाद IANS से बताया कि बेहतर हालात की वजह से इस बार अच्छा मतदान हुआ, जिससे शांति और प्रगति को बल मिला। किश्तवाड़ जिले की घटना पर बात करें तो वह एक मामूली विवाद था, जो एक उम्मीदवार के समर्थकों के बीच हुआ, जो कैमरों की नजर से बाहर था। CISF और स्थानीय पुलिस ने स्थिति संभाल ली और मतदान शांति से जारी रहा। आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। किश्तवाड़ के इंदरवाल क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान हुआ, जबकि पुलवामा के त्राल में सबसे कम। दूसरे चरण के चुनावों में, राजौरी, पुंछ और केंद्रीय कश्मीर में अच्छा मतदान होने की उम्मीद है। नए मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकसभा चुनाव की तरह ही उत्साह से हिस्सा लें।

#JammuKashmirElections #PKPole #AssemblyElections #VoterTurnout #PeacefulElections

Videos similaires