One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन... यानि एक देश एक चुनाव... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है... मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इस पर प्रतिक्रियाएं आने का दौर भी शुरू हो चुका है... आरजेडी नेता मनोज झा (Manoj Jha) की प्रतिक्रिया भी इस पर सामने आई है.
#Onenationoneelection #onenationoneelectionchallenges #manojjha #RamNathKovind #Centralgovernment #Modisarkar