केंद्रीय रेशम बोर्ड 21 सितम्बर को अपनी प्लेटिनम जयंती मनाने जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. बाबू राजेंद्र प्रसाद अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, यूएएस, जीकेवीके कैंपस बेंगलूरु में आयोजित मुख्य समारोह में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस दौरान कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में सेरी-स्टेकहोल्डर्स की बैठक भी आयोजित की जाएगी।