राहुल गांधी पर विवादित बयान को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है। अब मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संस्कार वाली पार्टी है। कांग्रेस ने मोदी जी को इतनी गालियां दी हैं। राहुल गांधी ने खुद कहा था कि नरेंद्र मोदी जी को डंडे पड़ेंगे। क्या देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा बोलनी चाहिए? इनके एक नेता इमरान मसूद ने कहा था कि नरेंद्र मोदी की बोटी बोटी काट देंगे, जमीन में गाड़ देंगे। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को मौत का सौदागर कहा था। राहुल गांधी को खुद भी सोच समझ कर बोलना चाहिए और पूरी बात को समझना चाहिए। न कि थोड़ी सी बात को पकड़ कर, उसको एडिट कर झूठ फैलाना चाहिए। बीजेपी कभी नहीं चाहती कि इस तरीके के विवादित शब्द किसी के लिए कहे जाएं।
#manojtiwari #rahulgandhi #ravneetsinghbittu #ravneetbitturemarks #congress #bjp #pmmodi