बरेली, यूपी: आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है उन्होंने कहा, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने प्रदेश में मज़बूत कानून व्यवस्था स्थापित की है, जिससे जुलूसों को गरिमा और भव्यता के साथ निकलने दिया गया। मैं पैगम्बर मुहम्मद के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए मुस्लिम संगठनों के प्रयासों के लिए उनका भी आभार व्यक्त करता हूँ। मैं जिला पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने कुछ इलाकों में तनाव के बावजूद संयम बरतते हुए बेहतरीन व्यवस्था बनाए रखी। हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में होती तो आज कई शहरों में कर्फ्यू लग सकता था।
#ShahabuddinRazvi #AllIndiaMuslimJamaat #MaulanaMuftiShahabuddinRazvi #SamajwadiParty #curfew