बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को समन जारी किया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। अब इसे लेकर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह लैंड फॉर जॉब का मामला तो है ही, मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला है। आप विदेश में पेशी कराने जा रहे थे, आपको कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ी। आपने भ्रष्टाचार को सामाजिक न्याय की परिभाषा माना तो स्वाभाविक है आपको यह पीड़ा होगी। विदेश प्रवास को बीच में स्थगित करिये और आइये कोर्ट में पेश होइये।
#laluprasadyadav #tejashwiyadav #rabridevi #landforjobscam #jdu #neerajkumar #lalufamily