11 दिनों तक घर में भक्तिमय वातावरण में भगवान गणेश की पूजा करने के बाद अब विदाई की बेला आ गई है. गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है.
गणेश उत्सव के समापन पर नालागढ़ में भव्य शोभायात्रा निकाली गईं। इस दौरान खूब गुलाल भी उड़ा। इसके बाद ‘गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ भगवान गणेश की मूर्ति का पंजाब के बुंगा साहिब सतलुज नदी में विसर्जन किया गया।
नालागढ़ में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया था। मंगलवार दोपहर को भगवान गणेश की मूर्ति कोपंजाब के बुंगा साहिब के समीप सतलुज नदी में विसर्जन के लिए ले जाया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश को भावनात्मक विदाई दी। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने गणेश के जयकारों के साथ विसर्जन किया।