Lebanon Pager Attack: लेबनान में एक साथ फटे 1000 पेजर, 4000 Hezbollah लड़ाके घायल, 11 की गई जान

2024-09-18 50

Lebanon Pager Attack: हमास इजरायल जंग को लेकर बड़ी खबर है. दरअसल, 18 सितंबर को अचानक से लेबनान में घरों, सड़कों और बाजारों में लोगों की जेब में विस्फोट होने लगे। 1 घंटे तक लेबनान से लेकर सीरिया तक धमाके हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए किए गए सीरियल पेजर धमाके थे। इनमें अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है और 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ये हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

#LebanonPagerAttack #PagerAttack #Hezbollah #Lebanon #IranIsraelWar #HamasIsraelWar

Videos similaires