सरखेज में अवैध निर्माण के चलते 32 आवास और 19 कॉमर्शियल इकाइयां ढहाईं
2024-09-17
54
अहमदाबाद शहर के सरखेज क्षेत्र में अवैध निर्माण करते हुए बनाई गईं 51 इकाइयों को महानगरपालिका के एस्टेट विभाग ने मंगलवार को तोड़ दिया। ढहाए गए निर्माणों में 32 आवास और 19 कॉमर्शियल इकाई शामिल हैं।