Manoj Tiwari बोले, 'Kejriwal ने इस्तीफा नहीं दिया, Court ने उनकी शक्तियों को Suspend कर दिया'

2024-09-17 8

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे और आतिशी को दिल्ली का नया सीएम चुने जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का जितना नुकसान कर दिया है, किसी के इस्तीफा या किसी को दो-ढाई महीने के लिए मुख्यमंत्री के पद पर बैठा देने से उसकी भरपाई नहीं होने वाली। उन्होंने कहा कि कुछ बातें दिल्ली को जरूर जाननी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया नहीं, कोर्ट ने उनकी शक्तियों को सस्पेंड कर दिया। उनके दिल में दिल्ली वासियों के लिए जरा भी दर्द होता, तो जिस दिन जेल जा रहे थे, उसी दिन इस्तीफा दे देते, किसी और को मुख्यमंत्री बना देते। लेकिन उनका ईगो बहुत बड़ा है, दिल्ली का दर्द या दिल्ली के लोग उनके लिए बड़े नहीं हैं। जब कोर्ट ने यह कह दिया कि जब आप कोई फाइल साइन नहीं कर सकते, ऑफिस जा नहीं सकते, तब उन्होंने इस मजबूरी को बड़ी होशियारी से यह कहकर जनता के सामने पेश किया कि मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मनोज तिवारी ने आतिशी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतिशी के माता-पिता अफजल गुरु के समर्थक रहे हैं। उसको बचाने के लिए राष्ट्रपति को जो चिट्ठी गई थी, उस पर उनके माता-पिता ने साइन किया था, चंदा इकट्ठा किया था। मार्लेना मतलब मार्क्स और लेनिन, दोनों को जोड़कर इन्होंने आतिशी ने अपने नाम में लगाया है, यह अर्बन नक्सली सोच है। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि आतिशी पहले से ही शासन कर रही थीं। पीडब्ल्यूडी मंत्री वो, शिक्षा मंत्री वो, सड़क टूटी उनके समय में, सड़कों में गड्ढे हुए उनके समय में, बच्चे फेल हुए उनके समय में। इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है।

#atishi #arvindkejriwal #Delhi #manojtiwari, #aap #arvindkejriwalresignation #delhinewcm #bjp

Videos similaires