भारतीय मुस्लिमों को लेकर दिए बयान को लेकर Iran पर Mufti Wajahat Qasmi ने साधा निशाना

2024-09-17 1

दिल्ली: ईरान के सुप्रीम लीडर द्वारा भारत में मुसलमानों की स्थिति पर दिए बयान को लेकर देशभर से मुस्लिम समाज के लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती वजाहत कासमी ने कहा कि भारत का मुसलमान कैसे भी है इस बात से पाकिस्तान और ईरान का क्या लेना देना है, ईरान ने पूरी दुनिया का अमन ख़राब करने की कोशिश की है। ईरान वो है जो लेबनान में हिज्बुल्लाह को फंडिंग कर रहा है। भारत का मुसलमान पहले भी खुश था और आज भी खुश है।

#iran #pakistan #indianmuslim #iransupremeleader #muftiwajahatqasmi #islamicscholar

Videos similaires