आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी का जन्मदिवस 15 दिन के सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। 15 दिनों तक स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। पैरालंपिक में पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर घर-घर जाकर बीजेपी के अभियान से लोगों को जोड़ेंगे। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा पखवाड़े का समापन किया जाएगा। भूपेंद्र चौधरी ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये न्यायपालिका का दबाव है। अगर केजरीवाल में नैतिकता होती तो जिस दिन जेल गए थे, उसी दिन इस्तीफा देना चाहिए था। जनता उनकी नौटंकी को जान चुकी है और अब उनके लिए दिल्ली में कोई संभावना नहीं बची है।
#pmmodi #narendramodi #pmmodibirthday #narendramodibirthday #bjp #sevapakhwara #bhupendrachaudhary