सवाईमाधोपुर. जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे ट्रैक पर चौथकाबरवाड़ा के हस्तगंज अण्डपास के पास एक जने का शव मिला है। अचानक मिले शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद चौथकाबरवाड़ा थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक की शिनाख्त रंगलाल(45) पुत्र प्रहलाद निवासी भगवतगढ़ के रूप में हुई। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।