लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास अंबेडकर प्रतिमा के आसपास झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा, आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है और बीजेपी इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। आज सुबह से ही पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए अपने घरों से निकल पड़े हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा, मैंने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर अंबेडकर प्रतिमा के पास झाड़ू लगाकर अभियान का नेतृत्व किया। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं।
#brajeshpathak #PMModi #NarendraModi #PMModiBirthday #UttarPradesh #UP #BirthdayWises