केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi का दावा, “NDA सरकार मजबूती से पूरा करेगी तीसरा कार्यकाल”

2024-09-16 73

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आदित्य ठाकरे के बयान कि NDA सरकार पहले ही गिर जाएगी पर कहा कि न सिर्फ NDA सरकार तीसरा कार्यकाल मजबूती से पूरा करेगी, बल्कि नरेंद्र मोदी अगली बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। आदित्य ठाकरे ने वन नेशन, वन इलेक्शन को देश की जरूरत बताया तो मांझी ने इसका स्वागत किया। वहीं, बिहार की कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव के आरोपों पर मांझी ने कहा कि तेजस्वी को 2005 से पहले अपने पिता के शासनकाल की कानून व्यवस्था की स्थिति को समझना चाहिए।

#NDA2024 #ModiForPM #JeetanRamManjhi #OneNationOneElection #BiharPolitics