हजरत पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वसलम की पैदाइश व इंतकाल का दिवस ईद-मिला-दुन्नबी बारावफात सोमवार को अकीदत के साथ मनाया गया। मदरसा अहले सुन्नत दारूल उलूम मोइनुल इस्लाम व विभिन्न मस्जिदों में पैगंबर मोहम्मद को याद करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलकर आम आवाम की खिदमत करने का संकल्प लिया गया। ईद-मिला-दुन्नबी के मौके पर कस्बे के जोधपुर रोड पर स्थित मदरसा अहले सुन्नत दारूल उलूम मोइनुल इस्लाम में सुबह साढ़े 9 बजे नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, नेताप्रतिपक्ष नारायण रंगा, थानाधिकारी राजूराम विश्नोई, मनोहर जोशी, हेमंत पालीवाल ने ध्वजारोहण किया। मदरसे के मौलाना समउन रजा की रहनुमाई में मदरसे के तलबाओं ने स्वागत गीत व कौमी तराने पेश किए। इस मौके पर कस्बे के मुख्य मार्गों से एक रैली निकाली गई। रैली को अतिथियों के साथ मदरसे के सदर मौलाना हुसैन, अब्दुल सत्तार, मुफ्ती रोशन, मौलाना हनीफ भैया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मदरसे से रवाना होकर जयनारायण व्यास सर्किल, स्टेशन रोड, सुभाष चौक, फोर्ट रोड, गांधी चौक, सदर बाजार, गणेश मार्केट, भवानीप्रोल होते हुए तेलियों की मस्जिद पहुंची। यहां दीनी जलसे का आयोजन किया गया। बारावफात के मौके पर निकाली गई रैली का कस्बे में जगह-जगह स्थानीय लोगों की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।