रातानाडा मंदिर में गणेशोत्सव: डांडिया में जमकर थिरके युवा

2024-09-16 94

जोधपुर. शहर में गणेश महोत्सव अब अंतिम चरण में है। शहर में विराजित गणेशजी की नित्य आरती, धार्मिक आयोजन व आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। रातानाडा गणेश मंदिर प्रांगण में गणेश चतुर्थी के दस दिवसीय पर्व पर डांडिया कार्यक्रम रखा गया, जिसमें युवक व युवतियों ने नृत्य किया।