Ahmedabad में PM Modi ने बताया तीसरे कार्यकाल में उन्होंने कौन सी गारंटी पूरी की

2024-09-16 1

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद लगभग 8500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी देश को दी थी। इस गारंटी पर तेजी से काम हो रहा है। आज यहां इस कार्यक्रम में भी गुजरात के हजारों परिवारों को पक्का घर मिला है। झारखंड में भी हजारों परिवारों को घर दिए गए हैं। गांव हो या शहर हम सभी को बेहतर जिंदगी जीने के लिए व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हैं। शहरी मिडिल क्लास के घरों के लिए आर्थिक मदद देना हो, श्रमिकों को सही किराए पर अच्छी घर देने का अभियान हो, वर्किंग वुमेन के लिए देश में नए हॉस्टेल बनाने हों, सरकार इन पर हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

#pmnarendramodi #ahmedabad #gujarat #ahmedabadmetro #developmentprojects

Videos similaires